पाकिम । जिले में आसन्न चुनाव के लिए ईवीएम रैंडमाइजेशन का पहला चरण आज डीएसी में जिला कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी ताशी चोपेल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेनजिंग लोडेन लेप्चा, एडीसी अनुपा तामलिंग, एसडीएम मुख्यालय महेंद्र छेत्री, एसडीएम एस सुब्बा, संयुक्त चुनाव प्रकोष्ठ सचिव मेरिना राई और डीआईओ डीकी भूटिया के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
रैंडमाइजेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले डीईओ ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसके बारे में बताते हुए उन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़े उपायों का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के उद्देश्य निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।
गौरतलब है कि इस रैंडमाइजेशन प्रक्रिया का उद्देश्य जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों, जिसमें विशेष संघ सीट भी शामिल है, में बैलेट यूनिट्स, कंट्रोल यूनिट्स और वीवीपैट आवंटित करना था। इस दौरान राजनीतिक दलों द्वारा तीन चरणों में यह प्रक्रिया आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं, इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के लिए सभी ईवीएम के आवंटन वाली एक व्यापक सूची भी दी गई।
#anugamini
No Comments: