गंगटोक, 07 मार्च।: सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) द्वारा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी (SDF) एवं इसके अध्यक्ष पवन चामलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया में दुष्प्रचार एवं गलत सूचनाएं फैलाने के आरोप में पाकिम थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसडीएफ की पाकिम जिला कार्य समिति अध्यक्ष अशोक बागदास और महासचिव पूरण गुरुंग द्वारा यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस FIR में कहा गया है कि एसकेएम पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर एसडीएफ पार्टी के खिलाफ गलत सूचना फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही इसमें विगत 1 मार्च को एसडीएफ नेता केएन राई पर हुए हमले का भी जिक्र किया गया है।
एसडीएफ नेताओं ने कहा कि समाज में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से एसकेएम पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाकर सिक्किम में शांति की श्रृंखला को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की हरकतें हमारे समाज की सहनशीलता को बाधित करेंगी। एसडीएफ ने इन सोशल मीडिया अकाउंट धारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, एसडीएफ की एफआईआर में प्रणिता गुरुंग, बीपीटी लेप्चा, उत्तम गुरुंग, चेतन भट्टराई, गगन थटाल, चोजांग भूटिया, सागर लिम्बु, सूरज प्रधान, नवीन दहाल, एलिजाबेथ कुलुंग और अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: