गंगटोक, 03 नवम्बर । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के अध्यक्ष तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में पार्टी ने कई एसकेएम कार्यकर्ताओं के खिलाफ आज थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन चामलिंग के खिलाफ मानहानिकारक बयानों के लिए एसकेएम के चेतन भट्टाराई, नबीन दहाल, कृष्णा खरका छेत्री, सरजू गुरूंग, ऐतामन साक्वपांग और शिवा राई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनलोगों ने अपने फेसबुक पोस्ट में अटलांटा के सेंट रेगिस होटल एंड रिसॉर्ट्स की तस्वीरें शेयर करते हुए उल्लेख किया है कि ये पवन चामलिंग की है।
पार्टी की प्रेस सचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्री कोमल चामलिंग ने कहा कि एसडीएफ पार्टी अध्यक्ष और नामची सिंगिथांग के विधायक पवन चामलिंग के खिलाफ झूठे, आधारहीन, भ्रामक और अपमानजनक बयान-सामग्री पोस्ट की गई है, जिसमें कहा गया है कि वह अटलांटा जॉर्जिया में संपत्ति के मालिक हैं। यह पूरी तरह से एक गलत पोस्ट है।
ऐसे में अपनी प्राथमिकी में उपरोक्त सोशल मीडिया हैंडलर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। उनके अनुसार इस प्रकार के आधारहीन और अपमानजनक सामग्री सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ एसडीएफ पार्टी की छवि को खराब करती है।
No Comments: