sidebar advertisement

स्‍वयं सहायता समूहों के लिए वित्‍तीय साक्षरता शिविर आयोजित

गंगटोक, 18 सितम्बर । पाकिम जिले के पाकिम प्रखंड में आरबीआई गंगटोक की ओर से स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 40 एसएचजी सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आरबीआई के दो अधिकारियों सहायक प्रबंधक श्रीमती सार्बनी घोष और सहायक श्री सैलाब तमांग ने शिविर में सहयोग किया। इस क्रम में उपस्थित स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों को बैंकिंग क्षेत्र से एसएचजी के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उन्हें साइबर धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।

प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), एक सरकार की जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) आदि अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गयी। स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों को अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह भारत सरकार की समर्थित पेंशन योजना है। इसमें पेंशनभोगियों को 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन की गारंटी उनके योगदान के आधार पर दी जाती है। शिविर में सामान्य बैंकिंग संबंधी मामलों के संबंध में प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए कई प्रश्नों का भी अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। जानकारी दी गयी कि आम लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता के निरंतर प्रावधान को सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई की ओर से स्कूली शिक्षकों और छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, एसएचजी, एमएसएमई, किसानों आदि के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics