गंगटोक । इस वर्ष हुए चुनाव के लिए गंगटोक जिलान्तर्गत अंतिम खाता समाधान बैठक आज गंगटोक जिला भवन सभागार में आयोजित हुई। इसमें आय कर विभाग से आईआरएस एस सुंदरेशन, जे प्रेमानंद और प्रसून काबरा के साथ, जिला व्यय पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी सह जिला कलेक्टर तुषार निखारे, एडीसी (मुख्यालय) मिलन राई, एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीणा, एसडीएम रोशन सुब्बा, सहायक चुनाव पर्यवेक्षक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य राजनीतिक दलों को चुनाव अभियान के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता हेतु आम चुनावों की अपनी व्यय रिपोर्ट चुनाव पर्यवेक्षकों और डीईओ को समय पर जमा करने के बारे में अवगत कराना था। गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर सक्षम प्राधिकारी को अपना व्यय विवरण प्रस्तुत करना होता है। यह चुनावी व्यय की निगरानी करते हुए आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए अपने धन का उपयोग रोकना सुनिश्चित करता है।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षकों ने सिक्किम में चुनाव प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन हेतु सभी को बधाई दी और बिना किसी हिंसा के सुचारू चुनाव की सराहना की। पर्यवेक्षकों ने पूरे चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा दिखाई गई ईमानदारी और पारदर्शिता की सराहना की। डीईओ एवं डीसी तुषार निखारे ने भी शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं बधाई दी, जिसमें देश में सबसे अधिक मतदाता मतदान प्रतिशत देखा गया। डीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से समय पर अपना चुनाव खाता प्रस्तुत करने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो उम्मीदवार अंतिम सुलह तिथि तक अनुपालन करने में विफल रहे, उन्हें भविष्य के चुनावों से अयोग्य ठहराया जा सकता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: