sidebar advertisement

किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं : लोकनाथ शर्मा

गंगटोक, 15 सितम्बर । राज्य के कृषि, बागवानी एवं पशुपालन मंत्री मंत्री लोक नाथ शर्मा ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आज गंगटोक से सीईओ और एफपीओ अधिकारियों के पहले बैच को रवाना किया। इस अवसर पर बताया गया कि प्रशिक्षुओं का दूसरा बैच 25 सितंबर को हैदराबाद के लिए रवाना होगा।

राज्य कृषि विभाग के तहत सिक्किम ऑर्गेनिक डेवलपमेंट एजेंसी के ‘मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट-नॉर्थ ईस्टर्न रीजन’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री शर्मा ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए सभी को प्रशिक्षण दौरे का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण एफपीओ को कुशल, लागत प्रभावी और सतत संसाधन उपयोग के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने की दृष्टि से उत्पादन और विपणन दोनों में बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं का उपयोग करने में सहायता करेगा, जिससे सतत आय-उन्मुख खेती सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में कार्यरत युवाओं की प्रशंसा करते हुए एफपीओ से उन्हें हर संभव समर्थन देकर नवीन कृषि रणनीतियों के माध्यम से अपनी आजीविका बनाने हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। उनके अनुसार, किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं और राज्य सरकार एफपीओ को उचित प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु हमेशा तैयार है।

इनके अलावा, कृषि सचिव जिग्मे दोरजी भूटिया ने भी अपने वक्तव्य में राज्य के किसानों की बेहतरी हेतु मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और कृषि मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रशिक्षण से आवश्यक कृषि ज्ञान और विपणन कौशल, पर्यावरण-अनुकूल फसल उत्पादन तकनीक, नए बीज, नई फसलें और खेती के नए तरीके प्राप्त करने में मदद मिलने की बात कही।

इससे पहले, कार्यक्रम की शुरूआत में एमओवीसीडी-एनईआर की संयुक्त निदेशक, श्रीमती रचना गुरूंग ने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैदराबाद दौरे में सिक्किम के अधिकारी एक विशेष खाद्य भंडारण सुविधा ‘24 मंत्रा ऑर्गेनिक’ का भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही वे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एफपीओ के ‘सहजा आहार प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’ एसोसिएशन में भी जाएंगे। यह एसोसिएशन किसानों को उनकी उद्यमशीलता कौशल बढ़ाकर जैविक या प्राकृतिक खेती में परिवर्तन का समर्थन करता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics