गंगटोक । 19 अप्रैल को होने वाले आगामी चुनाव में गंगटोक जिले के लिए व्यय पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत एस सुंदरेशम, जे प्रेमानंद और प्रसून काबरा ने आज स्थानीय सिच्चे डीएसी सभागार में एक बैठक कर चुनावी तैयारियों का मूल्यांकन के साथ चुनाव टीमों की प्रगति की जांच की।
इस दौरान उन्होंने नामित अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बैठक में सिक्किम पुलिस, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्पाद शुल्क, वन व पर्यावरण, पर्यटन व नागरिक उड्डयन, जीएसटी एवं वाणिज्यिक कर, परिवहन, डाक और आयकर विभागों, सहायक व्यय पर्यवेक्षकों और अकाउंट टीम ने हिस्सा लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: