विभाजन विभीषिका दिवस पर लगी प्रदर्शनी

गंगटोक : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सिक्किम सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आज स्थानीय एमजी मार्ग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन विधायक सह शहरी विकास एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति सलाहकार Delay Namgyal Barfungpa ने किया।

इस अवसर पर विभाजन से जुड़ी ऐतिहासिक तस्वीरों और वृत्तांतों की एक प्रदर्शनी लगाई गई थी। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रभावित लोगों के अनुभवों को याद करना और भावी पीढिय़ों तक इतिहास को पहुंचाना है। इस अवसर पर गंगटोक नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर, पार्षद, विभागाध्यक्ष, संस्कृति विभाग और सूचना व जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 2021 में पहली बार मनाया जाने वाला यह दिवस, 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, विस्थापन और जनहानि से लोगों के कष्टों और बलिदानों को याद करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics