सोरेंग । नीति आयोग की पहल आकांक्षी जिला कार्यक्रम के एक भाग “संपूर्णता अभियान” का समापन समारोह आज दरमदीन बीएसी में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष एमएन शेरपा के अलावा जिला पंचायत एवं पंचायत सदस्य, डीसी धीरज सुबेदी, एडीसी सह नोडल अधिकारी (आकांक्षी जिला कार्यक्रम) डीआर बिष्ट, एसडीएम (मुख्यालय) पीके सुब्बा, एसडीएम सह नोडल अधिकारी (आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम) सनी खरेल, बीडीओ एवं अन्य अधिकारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले “संपूर्णता अभियान” का उद्देश्य आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में छह प्रमुख संकेतकों को पूरा करना है। आज समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए जिला पंचायतों एवं और पंचायत सदस्यों से जिले के विकास हेतु जनभागीदारी के लिए इसके बारे में उचित जानकारी प्रसारित करने का आग्रह किया। उन्होंने जिला महिला व बाल विकास विभाग के प्रयासों की भी सराहना करते हुए विभाग द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया। वहीं, कृषि क्षेत्र में प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड पर भी जोर दिया और जिले में कृषि फार्म के लिए समर्थन का आह्वान किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने दरमदीन क्षेत्र में हुई आपदाओं के दौरान आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डीसी के साथ-साथ जिला प्रशासन की सराहना की।
इससे पहले डीसी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के उद्देश्यों और लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए इसके निधि प्रवाह और प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिले के चुम्बुंग को आकांक्षी ब्लॉक बताते हुए कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जिले ने शत-प्रतिशत संतृप्ति हासिल कर ली है। वहीं, उन्होंने आपदाओं के समय में राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की पहल के बारे में भी बताया, सोरेंग जिले में हाल ही में हुई आपदाओं का जिक्र किया। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं पर भी बात की, जहां उन्होंने सुचारू संचालन की सुविधा के लिए सभी ग्राम प्रशासन केंद्रों में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा कृषि एवं बागवानी विभाग के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना राई, आशा कार्यकर्ता शांति माया सुब्बा, एएनएम रजनी गुरुंग, सिस्को बैंक प्रबंधक नीरज शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही इसमें स्थानीय किसानों की सहायता के लिए मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए गए। इससे पहले, मुख्य अतिथि ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ दरमदी बीएसी परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर और स्टालों का दौरा किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: