sidebar advertisement

एसकेएम उम्‍मीदवारों को फिर विजयी बना कर सुनिश्चित करें विकास : जैकब खालिंग

गंगटोक । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की विधानसभा स्तरीय 26वीं आमसभा आज गंगटोक जिलान्तर्गत अपर बुर्तुक में आयोजित हुई। लोअर बुर्तुक में हेलीपैड के निकट आयोजित इस सभा में मंत्री संजीत खरेल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा और एसडीएफ समेत अन्य पार्टियों के कई लोगों ने एसकेएम पार्टी का दामन थाम लिया।

गौरतलब है कि आसन्न लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अपनी सांगठनिक मजबूती सुनिश्चित करने की दिशा में एसकेएम बीते 8 फरवरी से लगातार ऐसी सभाओं का आयोजन कर रहा है। आज की सभा को संबोधित करते हुए मंत्री खरेल ने चुनावों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की जीत सुनिश्चित बताते हुए अन्य पार्टियों के लोगों से चुनाव से पहले एसकेएम में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, वर्तमान में एसकेएम पार्टी में सभी का स्वागत है। पार्टी में आने वाले लोगों का हम 2014 और 19 के नहीं बल्कि 2024 के साथी के रूप में गले लगाएंगे।

वहीं, आगामी चुनावों के संदर्भ में बोलते हुए मंत्री खरेल ने मुख्य विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी को भुना हुआ मक्का कहा, जो कभी पुनर्जीवित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लेकिन, एसकेएम पार्टी एक उभरता हुआ बीज है।

जनसभा में एसकेएम प्रवक्ता और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग ने कहा कि 2009 चुनाव में अपर बुर्तुक वासियों ने तत्कालीन एसडीएफ उम्मीदवार के तौर पर वर्तमान एसकेएम पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को जीत दिलाई थी। उनके मुताबिक, उस समय इस क्षेत्र के लोगों ने एसकेएम के बीजों को बचाने के लिए काम किया था। ऐसे में उन्होंने बुर्तुक वासियों के साथ-साथ राज्य के अन्य समुदायों से भी आगामी चुनावों में भी एसकेएम उम्‍मीदवारों को फिर विजयी बना कर और अधिक विकास सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को एसकेएम नारी शक्ति अध्यक्ष एवं गंगटोक नगर निगम पार्षद श्रीमती कला राई ने भी संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डीआर थापा पर जरूरत के समय क्षेत्र की जनता के साथ नहीं रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, क्षेत्र वासियों ने भाजपा विधायक थापा को अपना विधायक बनाया है, लेकिन उन्होंने जरूरत के समय किसी भी अपर बुर्तुक निवासियों की मदद नहीं की है। सभा को पार्टी के युवा मोर्चा समन्वयक सहदेव शर्मा, सामाजिक सेवा शाखा अध्यक्ष श्रीमती मिंगमा ल्हामू भूटिया और अन्य ने भी संबोधित किया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics