sidebar advertisement

SKM-BJP गठबंधन समाप्‍त करना चुनावी स्‍टंट : गोपाल छेत्री

प्रदेश कांग्रेस ने घोषित किए 18 उम्‍मीदवारों के नाम

गंगटोक । सिक्किम प्रदेश कांग्रेस कमेटि ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटि की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने शनिवार को इसे मंजूरी दे दी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटि अध्यक्ष गोपाल छेत्री जो पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार भी हैं, ने बताया कि घोषित 18 उम्मीदवारों में अनुभवी नेताओं और पहली बार चुनाव लड़ने वालों का मेल है। हमने राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को आगे बढ़ाने की कोशिश की है।

पार्टी की 18 उम्मीदवारों की सूची में गंगटोक से स्नुमित तारगैन, अपर बुर्तुक से ऐता तमांग, स्‍यारी से कर्मा ताशी भूटिया, पश्चिम पांडम से बिनोद तिखत्री और योक्‍सम-ताशीडिंग से कमल लेप्चा पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं, सूची में पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में यांगथांग से मंगल सुब्बा, मानेबुंग देंताम से एनबी गुरुंग, गेजिंग बर्मेक से श्रेयस सुब्बा, रिंचेनपोंग से कर्मा लोडे लेप्चा, जूम सालघरी से दिनेश दोरजी, तुमिन लिंगी से सामदुप लेप्चा, खामदोंग सिंगताम से टंकनाथ अधिकारी, रेनॉक से कपिल सापकोटा, नाथांग माचोंग से छिरिंग पेमा भूटिया, मार्तम रुम्‍तेक से गंगा लेप्चा, और आरिथांग से सुमित्रा राई शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त, सिक्किम कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल छेत्री अपनी लोकसभा उम्मीदवारी के लिए छुजाचेन विधानसभा सीट छोड़ेंगे। इसी तरह, कांग्रेस ने नामथांग रातेपानी सीट से संचमान छेत्री के नाम की घोषण की है, लेकिन अपने स्वास्थ्य संबंधी कारण से वह भी अपनी उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं।

वहीं, भाजपा और सत्ताधारी एसकेएम के बीच गठबंधन टूटने को महज एक राजनीतिक स्टंट करार देते हुए छेत्री ने कहा कि कुछ महीने पहले ही एसकेएम ने पूर्व भाजपा विधायक दोरजी छिरिंग लेप्चा को समर्थन देते हुए राज्यसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी थी। ऐसे में अब यह दावा करना कि भाजपा और एसकेएम अलग हैं, मतदाताओं को बरगलाने का एक तरीका है।

उनके अनुसार, एसकेएम को डर रहा होगा कि अगर वे विधानसभा सीट भी भाजपा को दे देंगे तो जनता उनका समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि घोषणा से दो दिन पहले एसकेएम अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले अन्य नेताओं के साथ दिल्ली गए थे। वहां भाजपा और एसकेएम के बीच एक समझौता हो गया है और यह गठबंधन टूटना केवल दिखावे के लिए है। हमें लगता है कि चुनाव के बाद वे फिर एक साथ वापस आने का इरादा रखते हैं।

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस ने पहली बार सिटीजन एक्शन पार्टी द्वारा घोषित 14 उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक नई पार्टी के तौर पर सिटीजन एक्शन पार्टी ने बहुत उत्साह के साथ 14 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें से अधिकांश युवा हैं। ऐसे में हम उन्हें आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

#anugamini #sikkim

 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics