मंगन । मंगन जिले के जनरल ऑब्जर्वर उमाकांत उमराव ने आज जिला प्रशासनिक केंद्र में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें डीईओ हेम कुमार छेत्री ने जिले के निर्वाचन क्षेत्रों और अब तक हुई सभी चुनाव संबंधी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने जीओ को डीएसी में स्थापित नियंत्रण कक्ष के बारे में भी जानकारी दी और सभी नोडल अधिकारियों से उनका परिचय कराया।
इस दौरान, उमराव ने चुनावी नियमों से खुद को परिचित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि आत्मसंतुष्टि सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य एक त्रुटि रहित कार्य है जिसमें दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने इसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए इसमें नियमों सख्ती से पालन करने, परामर्श को एक आवश्यक साधन बनाने की बात कही।
इसके साथ ही उमराव ने उम्मीदवारों और एजेंसियों के साथ स्पष्ट संचार स्थापित किये जाने का सुझाव दिया, ताकि सुझावों एवं परामर्शों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने व्यय नियमावली एवं उसके सुदृढ़ क्रियान्वयन की भी व्याख्या की और राज्य के शांतिपूर्ण चुनावी इतिहास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए एक टीम के रूप में काम करने के लिए उत्सुक हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: