नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बड़ी संख्या में हुआ नामांकन
गेजिंग । हिमालयी राज्य सिक्किम में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों की सक्रिय भूमिका, लोगों खासकर युवाओं की जागरुकता और उनके उत्साह के कारण लोकतंत्र के इस महापर्व को खास बनाती है। ऐसे में आज नामांकन करने के आखिरी दिन काफी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं।
इसी बीच, सिक्किम में विभिन्न पार्टियां अपने चुनावी घोषणा-पत्र एवं सिफारिशें प्रस्तुत करके चुनावी प्रक्रिया को निर्णायक और निष्पक्ष बनाने का दावा कर रही हैं। चुनाव आयोग द्वारा आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तय किये जाने के बाद गेजिंग जिला कार्यालय में भारी संख्या में लोगों की भीड़ के बीच निर्दलीय समेत कई अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। आज 11 बजे के बाद गेजिंग बर्मेक के उम्मीदवार लोकनाथ शर्मा, यांगथांग के उम्मीदवार भीम हांग सुब्बा, मानेबुंग-देंताम के उम्मीदवार सुदेश कुमार सुब्बा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा यांगथांग क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रबीन उप्रेती ने भी नामांकन भरा है।
इस दौरान, उम्मीदवारों ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नामांकन के आखिरी दिन आज प्रत्याशियों ने अपने नामांकनपत्र जिला प्रमुख सह चुनाव पदाधिकारी एम भरणी कुमार को सौंप दिया है। उम्मीदवारों के नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने अपने क्षेत्र में एक विशाल कार रैली निकाली, जबकि मानेबुंग-देंताम के उम्मीदवार सुदेश सुब्बा का नामांकन के पंजीकरण के बाद सरदोंग में क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया। खबर लिखे जाने तक नामांकन प्रक्रिया जारी थी।
#anugamini #sikkim
No Comments: