समाज की भलाई के लिए योगदान देते रहें बुजुर्ग : विधायक प्रधान

नामची : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर जिले के महिला, बाल, वरिष्ठजन एवं दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा आज मल्ली डांड़ा जीपीयू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मजबूत और निष्पक्ष समाज बनाने में बुजुर्गों के अहम योगदान पर फोकस इस कार्यक्रम में मल्ली के विधायक एवं विभागीय सलाहकार एन बी प्रधान मुख्य अतिथि थे।

इस अवसर पर विधायक प्रधान ने माता-पिता द्वारा बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर जोर देते हुए कहा कि यही ज़िम्मेदार और इज्जतदार लोगों को पालने-पोसने की नींव है। उन्होंने वरिष्ठजनों से अपने समुदायों की भलाई में योगदान देते रहने की अपील की। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि भले ही वे रिटायर हो चुके हैं, फिर भी उनमें काम का योगदान देने की एनर्जी और अनुभव है। उन्होंने ऐसे बुजुर्ग लोगों के उदाहरण दिए जो समाज की सेवा करते रहते हैं और दूसरों को भी उनके जैसा बनने के लिए हिम्मत दी।

साथ ही, विधायक ने पंचायत सदस्यों से भी अपील की कि वे अपने कार्यालय में मौजूद रहें ताकि लोग आसानी से सेवा प्राप्त कर सकें और अपनी दिक्कतें सुलझा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि गलत जानकारी की वजह से, कई कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान नहीं जाता और बुज़ुर्ग अक्सर अपने लिए तय फायदों से चूक जाते हैं। उन्होंने सभी बुज़ुर्ग नागरिकों को सीनियर सिटिजऩ कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा फायदे मिल सकें। उन्होंने योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की दिशा में सोशल वेलफेयर इंस्पेक्टरों को भी पंचायतों के साथ करीबी तालमेल बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम में नामची डीसी अनुपा टामलिंग ने समाज के बुज़ुर्ग सदस्यों की सुरक्षा और सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समय बदल रहा है, लेकिन बुजुर्गों के लिए यह जरूरी है कि वे अपनी भलाई और सुरक्षा के लिए बनी अलग-अलग योजनाओं और कानून के बारे में जानें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा, डीसी ने बुज़ुर्गों का एक बड़ा डेटाबेस बनाये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि हर महीने इसे अपडेट किया जाएगा, ताकि यह पक्का हो सके कि हर सीनियर सिटिज़न्स की खास ज़रूरतें अच्छी तरह से दस्तावेज में हों। साथ ही, उन्होंने सभी पात्र लोगों को सीनियर सिटिज़न्स कार्ड जारी करने के महत्व पर भी जोर दिया।

इस दौरान, महिला, बाल, वरिष्ठजन एवं दिव्यांग कल्याण विभाग के श्याम एस प्रधान ने भी वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में एक तीन वरिष्ठ जनों सम्मानित किया गया। वहीं, शामिल सभी को कंबल, वॉकिंग स्टिक, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, घुटने और कूल्हे के ब्रेस बांटे गए। इसके बाद रिटायर्ड कर्मचारियों और समाज के सीनियर सदस्यों को उनकी सेवा और समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics