क्षेत्र के समग्र विकास में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण : सुदेश कुमार सुब्बा

गेजिंग : गेजिंग जिले के मानेबुंग-देंताम क्षेत्र अंतर्गत स्थित सरकारी निम्न माध्यमिक विद्यालय, लुंजिक में नवनिर्मित दो कक्षीय विद्यालय भवन के वर्टिकल एक्सटेंशन का आज औपचारिक उद्घाटन किया गया।

शिक्षा विभाग, सिक्किम सरकार द्वारा निर्मित इस भवन का उद्घाटन विद्यालय के वार्षिक दिवस समारोह के अवसर पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानेबुंग-देंताम विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार सुदेश कुमार सुब्बा थे, जिन्होंने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर गेजिंग जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अनिता राई की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश थापा, उप निदेशक सरोजा थापा, सहायक शिक्षा अधिकारी महादेव भंडारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डीबी लिम्बु, युवा संयोजक राजमान गुरुंग, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीएस लिम्बु, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक डीबी लिम्बू के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने वार्षिक विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों, आधारभूत संरचना के विकास तथा भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। समारोह के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा राज्य गान प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की कविता प्रस्तुति, नेपाली नृत्य, लिम्बू नृत्य, हिंदी नृत्य, स्किट तथा जुंबा नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया।

मुख्य अतिथि सुदेश कुमार सुब्बा ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा हासिल की गई शैक्षिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सड़क व्यवस्था, सुरक्षित पेयजल, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं नशा-नियंत्रण जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखते हुए विद्यालय और समुदाय के आपसी सहयोग से सशक्त भविष्य निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश थापा ने भी वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान विभिन्न विशिष्ट व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया तथा विद्यार्थियों को सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। नए वर्टिकल एक्सटेंशन सहित विद्यालय भवन से विद्यार्थियों को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण मिलने की आशा व्यक्त की गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे लुंजिक क्षेत्र के शैक्षिक आधारभूत ढांचे को नई दिशा मिलेगी।

अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीएस लिम्बू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम औपचारिक रूप से संपन्न हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics