शिक्षा ही समाज की वास्तविक शक्ति का आधार : विधायक सुब्बा

गेजिंग : मानेबुंग-देंताम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश कुमार सुब्बा ने सोमवार को बांगतेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान विद्यालय के नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया। यह भवन सिक्किम सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत निर्मित एक तल्ले भवन और विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) तथा स्थानीय जनसहयोग से निर्मित दो कमरे वाले भवन दोनों का एक साथ उद्घाटन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सुदेश सुब्बा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज की वास्तविक शक्ति का आधार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचे। विद्यालयों में सहज और आधुनिक शिक्षण वातावरण का निर्माण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने यह भी कहा कि मानेबुंग-देंताम क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है, जो गर्व की बात है।

विधायक सुब्बा ने विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर दिखाया गया सहयोग वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भविष्य में भी विद्यालय के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहेगी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजमान गुरुंग ने बताया कि दो कमरे वाले भवन के निर्माण के लिए कोष संग्रह से लेकर निर्माण तक का नेतृत्व स्थानीय स्तर पर किया गया। इस कार्य में अभिभावकों, पूर्व शिक्षकों, देन्ताम के एसडीओ एनके कार्की, एडीसी सुरत गुरूंग तथा स्थानीय नागरिक समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनिता राई, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी डिगम गुरुंग, पार्टी उपाध्यक्ष शेर्हांग सुब्बा, क्षेत्र अध्यक्ष डीएन शेर्पा, युवा संयोजक राजमान गुरूंग, शिक्षा विभाग के सह निदेशक दीपक सुब्बा, पंचायत अध्यक्ष चन्द्र माया लिम्बू, देन्ताम खंड विकास विभाग के कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य सेम कुमार प्रधान ने कहा कि सरकार और स्थानीय सहयोग से पूर्ण हुआ यह परियोजना विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ बनाएगा। नए भवन से शिक्षण कार्य अधिक व्यवस्थित और सहज होगा। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा निर्मित दो कमरे वाला भवन विद्यालय को औपचारिक रूप से हस्तांतरित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया तथा राज्य के मुख्यमंत्री के प्रति भी कृतज्ञता जताई गई। समापन भाषण में विधायक सुदेश सुब्बा ने स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों, विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के माध्यम से अपने गांव और राज्य को समृद्ध बनाने का संकल्प लें।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics