सोरेंग । जिले की मालबांसे और बुदांग जीपीयू के संयुक्त तत्वावधान में आज शिक्षा विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता एवं विभागीय सचिव एबी सुब्बा का उनके पैतृक गांव मालबांसे में अभिनंदन किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक आदित्य गोले के साथ मुख्य अतिथि एवं उनकी पत्नी आरती सुब्बा, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं क्षमता विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजेन बस्नेत, दोनों जीपीयू के जिला व ग्राम पंचायत सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थिति थे।
गौरतलब है कि हाल ही में एबी सुब्बा को पदोन्नत कर शिक्षा विभाग में प्रधान मुख्य अभियंता एवं सचिव बनाया गया है। ऐसे में, आज उन्हें मालबांसे और बुदांग जीपीयू एवं स्थानीय नागरिक समाज द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य अभियंता एवं सचिव एबी सुब्बा ने अपने पैतृक गांव के नागरिकों द्वारा सम्मानित करने पर बेहद खुशी एवं आभार व्यञ्चत करते हुए कहा कि इससे उनकी सामाजिक जिम्मेदारी और बढ़ेगी। इस दौरान, अपने बचपन के संघर्षों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जन्म देने वाले माता-पिता हैं, जबकि कर्म देने वाले उनके भाई हैं। ऐसे में, उन्होंने मुख्यमंत्री पीएस गोले और पूर्व विधायक आदित्य गोले का भी आभार व्यक्त किया।
वहीं, पूर्व विधायक आदित्य गोले ने सम्मान कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि आम लोग भी जिसे पसंद करते हैं, उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हैं। सम्मानित व्यक्तित्व भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं, लेकिन ऐसा बनने के लिए व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने सक्वमानित मुक्चय अतिथि सुद्ब्रबा के बारे में कहा कि वह एक सरल और ईमानदार सरकारी अधिकारी हैं जिन्होंने सोरेंग-च्याखुंग समष्टि के साथ-साथ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सचिव सुब्बा ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट च्याखुंग में निर्माणाधीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस उत्कृष्टता विश्वविद्यालय के निर्माण में भी प्रमुख भूमिका निभाई है।
टीबी रावत और बलराम शर्मा के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष राजेन बस्नेत ने स्वागत भाषण और संयुक्त शिक्षा निदेशक एसपी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन रखा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक ज्ञान पी दहल ने सुब्बा की जीवनी पर टिप्पणी की। वहीं, इस दौरान सुखिम यूनाइटेड डांस एकेडमी की ओर से पूर्व विधायक आदित्य गोले को भी सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: