शिक्षा विभाग ने ओएमजी के साथ की साझेदारी

गंगटोक : सिक्किम सरकार के शिक्षा विभाग ने एक उल्लेखनीय पहल करते हुए ऑर्गेनिक माइक्रोग्रीन्स प्राइवेट लिमिटेड (ओएमजी) के साथ साझेदारी की है। यह एक एग्रीटेक सामाजिक उद्यम है, जिसकी स्थापना युवा उद्यमियों सुचित एस सिंधे और सौरभ एस सिंधे ने की है। यह सहयोग राज्य के छह पीएम-श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) स्कूलों में सतत कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु किया गया है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (नैप) 2020, पीएम-श्री योजना के ग्रीन स्कूल लक्ष्य, तथा संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है।

इस साझेदारी के तहत चयनित छह पीएम-श्री स्कूलों में ओएमजी लैब्स की स्थापना की जाएगी। ये आधुनिक, पूर्णतः सुसज्जित प्रयोगशालाएं होंगी, जहां छात्रों को माइक्रोग्रीन्स उगाने का वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। माइक्रोग्रीन्स पोषण में अत्यंत समृद्ध होते हैं। ये परिपक्व सब्जियों की तुलना में 4 से 40 गुना अधिक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करते हैं। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को सतत कृषि, पोषण जागरूकता और पर्यावरणीय संरक्षण की व्यावहारिक शिक्षा मिलेगी। मध्याह्न भोजन में ताजे माइक्रोग्रीन्स को सम्मिलित कर, बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे एसडीजी-2 और एसडीजी-3 को भी बल मिलेगा। यह परियोजना छात्रों को पैकेजिंग एवं विपणन जैसे व्यावसायिक कौशल भी सिखाएगी, जिससे उन्हें उद्यमिता की ओर प्रेरणा मिलेगी। इससे पीएमश्री योजना के कौशल विकास एवं उद्योग से जुड़ाव के लक्ष्य भी पूरे होंगे।

प्रारंभ में छह पीएम-श्री स्कूलों के 12 शिक्षकों को जैविक माइक्रोग्रीन्स पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ये स्कूल अन्य विद्यालयों के लिए मार्गदर्शक संस्थान की भूमिका निभाएंगे और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करेंगे। यह पहल नैप 2020 के अनुभवात्मक शिक्षण, व्यावसायिक शिक्षा और समग्र छात्र विकास के उद्देश्यों को साकार करती है। साथ ही, एसडीजी-4 (गुणवत्तापूर्ण शिक्षा) और एसडीजी-13 (जलवायु परिवर्तन की रोकथाम) को भी बढ़ावा देती है। पीएम-श्री स्कूलों की हरित अवसंरचना जैसे स्मार्ट कक्षाएं, वर्षा जल संचयन और खाद निर्माण इकाइयां, इस दिशा में सहायक सिद्ध होंगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics