कला, संस्कृति, खेल और नवाचार से जुड़कर शिक्षा होती है प्रभावी : भीम हांग सुब्बा

गेजिंग : यांगथांग विधानसभा के सिंगफेंग प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय फेट एंड फेस्ट शिक्षा उत्सव का आज सफल समापन हुआ। विद्यालय द्वारा आयोजित यह उत्सव बुधवार से शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य विद्यालय एकता, बच्चों की सृजनात्मक क्षमता, तथा स्थानीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम जिले में एक उल्लेखनीय आयोजन के रूप में सराहा गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं भवन तथा आवास विभाग के मंत्री भीम हांग सुब्बा (Bhim Hang Subba) रहे। उनके साथ एसटीसीएस के सलाहकार डीआर लिम्बू, ओएसडी नोएसांग मुरिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी पीजी भूटिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक फिगु छिरिंग भूटिया तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

अपने संबोधन में मंत्री भिमहांग सुब्बा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सिंगफेंग प्राथमिक विद्यालय द्वारा ऐसा प्रेरणादायी और संदेशप्रधान कार्यक्रम आयोजित करना अत्यंत प्रशंसनीय है। शिक्षा तभी प्रभावी होती है जब वह कक्षा से बाहर निकलकर कला, संस्कृति, खेल और नवाचार से जुड़े। उन्होंने जन्मदर में कमी तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या घटने की चुनौती पर भी चर्चा की। मंत्री सुब्बा ने कहा कि सिंगफेंग प्राथमिक विद्यालय अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से निजी स्कूलों को भी श्रेष्ठता का संदेश दे रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विद्यालयों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा शैक्षिक पूर्वाधार, शिक्षण सामग्री और तकनीक आधारित शिक्षा में और सुधार किए जाएंगे। उन्होंने विद्यालय-समुदाय समन्वय को और मजबूत बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। जिला शिक्षा अधिकारी पीजी भूटिया ने कहा कि विद्यालय वर्षों से समुदाय के साथ मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार में योगदान दे रहा है। उनके अनुसार फेट एंड फेस्ट जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करते हैं।

प्रधानाध्यापक फिगु छिरिंग भूटिया ने कार्यक्रम के उद्देश्य, गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, दाताओं और समुदाय का धन्यवाद किया। उत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, खेलकूद, चित्रकला, विज्ञान परियोजना प्रदर्शन, स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी और विभिन्न शिक्षामूलक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा तैयार हस्तकला सामग्री तथा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।

अभिभावकों और शिक्षकों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यालय-समुदाय का संबंध मजबूत होता है तथा बच्चों के बहुआयामी विकास में मदद मिलती है। उन्होंने स्थानीय विद्यालयों को सामूहिक प्रयास से प्रोत्साहित और संरक्षित करने पर जोर दिया। दो दिनों तक चले इस उत्सव ने शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक एकता का सुंदर समावेश प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने इसे बच्चों के लिए नया अनुभव, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए सहयोग का माध्यम तथा समुदाय के लिए गर्व का अवसर बताया। विद्यालय प्रबंधन ने आगामी वर्षों में इसे और व्यापक रूप से आयोजित करने की योजना व्यक्त की।

समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों, स्वयंस्वेवी सहयोगियों एवं प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और सम्मान प्रदान किए गए। सिंगफेंग प्राथमिक विद्यालय का फेट एंड फेस्ट शिक्षा उत्सव इस वर्ष अत्यंत सफल और प्रभावशाली रहा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics