मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों के कारण सुदूर इलाकों का भी हो रहा विकास : लोकनाथ शर्मा

गेजिंग : गेजिंग जिले के बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र के यांगसुम ग्राम पंचायत अंतर्गत डांड़ा गांव सामुदायिक भवन में बर्फोक चंदाबुंग ग्राम प्रशासन केंद्र का स्थापना दिवस, सम्मान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आज उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिक्किम सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सलाहकार एवं क्षेत्रीय विधायक लोकनाथ शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों एवं संस्थानों के सलाहकार, अध्यक्ष, ओएसडी, ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी सुरत गुरुंग, ही मार्तम खंड विकास अधिकारी कैलाश गुरुंग, जिला एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक लोकनाथ शर्मा ने एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर उसे स्थानीय जनता को समर्पित किया। इस भवन के निर्माण को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विकासात्मक गतिविधियों के संचालन में सुविधा मिलेगी।

समारोह में क्षेत्र के कई पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, जिनमें ज्योति प्रधान, राम कुमार भट्टराई (ओएसडी), कैलाश गुरूंग (खंड विकास अधिकारी), जीवन कुमार भट्टराई, संजय प्रधान, भक्त बहादुर राई, कालू दोर्जी लिम्बू, दुर्गा बहादुर राई और योगेन गुरुंग सहित अन्य शामिल थे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं विधायक लोकनाथ शर्मा ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सरकार के गठन के बाद क्षेत्र में तीव्र विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि बर्फोक चंदाबुंग क्षेत्र का पुनः सीमांकन कर दो ग्राम पंचायतों की स्थापना की गई, जिससे स्थानीय नागरिकों को अनेक प्रशासनिक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों के कारण आज चिन्थांग जैसे गांव में एक करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण संभव हो सका है।

शर्मा ने पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए ग्राम पंचायत को धन्यवाद दिया और सरकारी कर्मचारियों से लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।विधायक ने कहा कि गेजिंग-बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, जबकि कुछ को और अधिक सक्रियता दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, नागरिक सुविधाओं और भावी योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी से एकजुट होकर क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने की अपील की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics