गंगटोक । महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए स्थापित राज्य के पहले नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र निवासा ने आज भुसूक जूनियर हाई स्कूल में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में निवासा की संस्थापक श्रीमती रिनजिंग भूटिया और सिक्किम एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आईसीटीसी के सदस्यों ने नशीली दवाओं और एचआईवी एड्स पर जन जागरुकता वार्ता दी।
गौरतलब है कि विश्व औषधि दिवस 26 जून को मनाया जाता है। श्रीमती भूटिया के अनुसार उस दिन अन्य कई कार्यक्रम रहने के कारण आज भुसूक जूनियर हाई स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए उपस्थित लोगों ने संवाद सत्र में भाग लिया और नशीली दवाओं और एचआईवी एड्स के बारे में विभिन्न प्रश्न पूछे और कार्यक्रम के स्रोत वक्ताओं ने उन सवालों के जवाब दिए।
वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपेंद्र गुरुंग ने इस तरह के जन जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए निवास नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र और सिक्किम एड्स नियंत्रण सोसायटी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा इस मौके पर शिक्षकों, अभिभावकों और पुलिसकर्मियों की भी एचआईवी जांच की गयी। राजधानी गंगटोक के लोअर ताथांगचेन में पिछले साल स्थापित निवासा राज्य का पहला महिला नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र है, जो महिलाओं द्वारा चलाया जाता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: