sidebar advertisement

एसकेएम सरकार में चालकों को मिला है सम्‍मान : भूटिया

गेजिंग । चालक मोर्चा की समन्वय बैठक आज गेजिंग के सार्वजनिक भवन में पूर्व मंत्री आरबी सुब्बा की अध्यक्षता में हुई। यंगथांग और गेजिंग बर्मेक विधानसभा के सभी ड्राइवरों के साथ हुई इस बैठक में सिक्किम चालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सांगदुप भूटिया, पीएचई विभाग के अध्यक्ष हरिनारायण सुबेदी, पीएटीआई के प्रभारी महासचिव सुदेश लिम्बू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव मधुसूदन शर्मा और संगठन की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस समन्वय बैठक में वर्तमान सरकार द्वारा चालकों को दिये जा रहे न्याय और सम्मान के मुद्दे पर चर्चा की गई।

वर्तमान सरकार के गठन के बाद राज्य के कई वाहन चालकों को कई सुविधाएं मिलने की बात कहते हुए चालक बोर्ड के अध्यक्ष सांगदुप भूटिया ने अपने संदेश में कहा कि जो लोग इस बोर्ड के सदस्य सरकार की ओर से कई सुविधाओं के हकदार होंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से तीन चालकों के बच्‍चों को मेडिकल पढ़ने का मौका मिला है, जिले में पिछले साल 12 चालकों को गाडि़यां दी गई थी। इससे पहले चार चालकों को बोलेरे गाड़ी मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवरों के लिए सरकारी सुविधाएं पाने के लिए भी कार्यक्रम हैं। बोर्ड ने बंगाल में चालकों को हो रही असुविधाओं को दूर करने के प्रयास किए हैं।

उन्होंने आग्रह किया कि सरकार ने ड्राइवर के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, ड्राइवर को सारथी के रूप में जो न्याय और सम्मान दिया गया है, उसे सदैव बनाये रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बांटी जाने वाली सरकारी रियायतों में ड्राइवरों को भी प्राथमिकता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में ड्राइवरों की अनदेखी की जाती थी लेकिन वर्तमान सरकार ने उन्‍हें सारथी का दर्जा देकर उन्‍हें सम्‍मानित किया है। राज्‍य सरकार की ओर से राज्य स्तरीय ड्राइवर दिवस मनाया जाता है कि और ड्राइवरों के संगठन को बोर्ड की मान्‍तया दी गई है, जो हमारे लिए सम्‍मान की बात है।

पूर्व मंत्री और गेजिंग सोरेंग के उपाध्यक्ष आरबी सुब्बा ने अपने भाषण में कहा कि एसकेएम सरकार को एक साथ लाने में पूरे सिक्किम के ड्राइवरों ने बहुत योगदान दिया है और यही वजह है कि सरकार ने उन्हें इतना बड़ा सम्मान दिया है। ड्राइवर न केवल कार चलाने के लिए जिम्मेदार हैं, बल्कि यात्रियों को सलाह भी दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, अब ड्राइवर को किसी भी समय अपनी भूमिका में तैनात होना पड़ सकता है। सिक्किम के संगठनों के बीच ड्राइवर संगठन का बहुत महत्व है और सरकार को भी इस संगठन की बहुत जरूरत है। उन्होंने सभी ड्राइवरों से अपील की कि वे सरकार से मिले इस अवसर को हमेशा बनाए रखने के लिए मौजूदा सरकार की मदद करें।

इस बैठक में अध्यक्ष हरिनारायण सुबेदी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव मधुसूदन शर्मा आदि ने बात की, वहीं चालक संगठन की ओर से बीबी गजमेर और बनोद शर्मा ने भी चालकों के विभिन्न मुद्दों पर बात की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics