गंगटोक । BJP प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा ने आज नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल जाकर वहां चिकित्सारत सिक्किम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं एसडीएफ नेता केएन राई से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने पूर्व स्पीकर के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
कुछ दिनों पहले मेल्ली क्षेत्र में असमाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में केएन राई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल है और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। एसडीएफ ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग को इस हमले का मास्टरमाइंड बताते हुए उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष चामलिंग ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है। वहीं, खालिंग ने अपने उपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।
बीते 6 मार्च को एक जनसभा के दौरान खलिंग ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन को राष्ट्र-विरोधी करार दिया और एसडीएफ पर देश के कानून को नष्ट करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। साथ ही एसडीएफ के सविनय अवज्ञा आंदोलन को बेतुका बताते हुए राज्य में अशांति और अस्थिरता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
#anugamini #sikkim
No Comments: