गंगटोक । भारतीय जनता पार्टी के सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा और पूर्व विधायक एनके सुब्बा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने सिक्किम से संबंधित संगठनात्मक और राजनीतिक मामलों पर चर्चा की।
रिजिजू से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने उन्हें उनके नए मंत्रीपद के लिए बधाई दी और उनके निरंतर समर्पण और नेतृत्व को स्वीकार किया। बैठक में सिक्किम से संबंधित कई संगठनात्मक और राजनीतिक मामलों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, उन्होंने विचारों का सार्थक आदान-प्रदान भी किया तथा सिक्किम में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने तथा राज्य की महत्वपूर्ण चिंताओं को दूर करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: