sidebar advertisement

डॉ अनिल कुमार यादव ने एमबीए में अपनी 35वीं पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल की

गंगटोक । ‘शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं, शिक्षा ही जीवन है’…। जॉन डेवी का यह कथन पाकिम सेंट जेवियर्स स्कूल और तादोंग एनबीबी गवर्नमेंट कॉलेज (पूर्व सिक्किम गवर्नमेंट कॉलेज) के पूर्व छात्र डॉ अनिल कुमार यादव के आजीवन सीखने के प्रयासों पर सटीक बैठता है, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए में अपनी 35वीं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल की है।

गौरतलब है कि डॉ यादव के इस कीर्तिमान के कारण पहले ही उनका नाम तीन बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया जा चुका है। देश के सबसे अधिक विश्वविद्यालयों से सर्वाधिक पीजी डिग्री प्राप्त करने के लिए डॉ यादव का नाम रिकॉर्ड बुक के 2016, 2020-2022 और 2023 के संस्करणों में शामिल किया गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, डॉ यादव ने अब तक भारत के 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 25 विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रबंधन में पीएचडी और 3 स्नातक डिग्री सहित 51 विभिन्न डिग्री/डिप्लोमा पूरे किए हैं। इन 25 विश्वविद्यालयों में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय और जादवपुर विश्वविद्यालय (पश्चिम बंगाल); गौहाटी विश्वविद्यालय (असम); आईसीएफएआई विश्वविद्यालय (त्रिपुरा); दिल्ली विश्वविद्यालय और इग्नू (नई दिल्ली); एनएलएसआईयू, बैंगलोर (कर्नाटक); अन्नामलाई विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय और मदुरै कामराज विश्वविद्यालय (तमिलनाडु); सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय और विनायक मिशन सिक्किम विश्वविद्यालय (सिक्किम); गुजरात विश्वविद्यालय (गुजरात), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश), अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (तेलंगाना); महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (हिमाचल प्रदेश); उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (उत्तराखंड); लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय (पंजाब), वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय, कोटा (राजस्थान); पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़); एनएलआईयू, भोपाल (मध्य प्रदेश) और मुंबई विश्वविद्यालय (महाराष्ट्र) शामिल हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics