नामची, 06 अक्टूबर । बीते मंगलवार देर रात तीस्ता नदी में आई अचानक विनाशकारी बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बाद नामची जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तेजी से राहत कार्य शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर भरणी कुमार ने आज सहायक कलेक्टर पुलकित, जोरथांग एसडीएम सलोनी प्रधान एवं सुंबुक बीडीओ नीलकंठ भंडारी के साथ स्थिति के आकलन एवं प्रभावितों की प्रभावी मदद सुनिश्चित करने हेतु मेल्ली बाजार, इसके निचले इलाके एवं राहत शिविर का दौरा किया।
गौरतलब है कि इस भीषण प्राकृतिक आपदा में प्रशासनिक प्रयासों एवं स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण मेल्ली में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, बाढ़ के कारण संपत्ति की भारी क्षति हुई है, घर जलमग्न हो गए हैं और पूरे इलाके में बाढ़ की गाद भर गई है। यहां तक कि मेल्ली फुटबॉल मैदान भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से मेल्ली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राहत शिविर स्थापित किया गया जिसमें अभी इलाके के 35 प्रभावित घरों के 105 लोग रह रहे हैं। इस शिविर का प्रबंधन स्थानीय समुदाय, स्वयंसेवकों और एनजीओ के सहयोग से जोरथांग एसडीएम और मेल्ली बीडीओ द्वारा की जा रही है।
आज राहत शिविर के दौरे के दौरान डीसी ने शहरी विकास विभाग, पीएचई, सड़क व पुल एवं बिजली सहित विभिन्न विभागों को मलबा हटाने के काम में तेजी लाने, सुरक्षात्मक उपायों को मजबूत करने और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक वस्तुओं तक जनता की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु जारी प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आपदा के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए एवं संभावित आपदाओं के लिए एहतियाती उपायों को लागू करने के साथ-साथ निचले इलाकों से जमा गाद निकालने को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन राहत शिविर में रह रहे लोगों से भी लगातार सम्पर्क बनाए हुए है। वहीं, आपदा की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त दान और स्वयंसेवकों की आवश्यकता को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से डीएसी कार्यालय और किसान बाजार में राहत संग्रह केंद्र स्थापित किए हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार, वह मेल्ली निवासियों को त्वरित और प्रभावी राहत प्रदान करने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रशासन की ओर से अधिक जानकारी या सहायता प्रदान करने के लिए 73844 36089 नंबर भी जारी किया है।
No Comments: