गंगटोक । सिंगताम-दिक्चू राजमार्ग के विस्तार कार्य में उत्पन्न गतिरोध के समाधान हेतु गंगटोक जिला कलेक्टर तुषार निखारे ने आज माखा से दिक्चू तक के कुल नौ स्थानीय ब्लॉकों के भूमि मालिकों के साथ जनसुनवाई बैठक कर उन्हें नुकसान का मसौदा तैयार करने और मांगों के अनुसार पुन: सर्वेक्षण करने पर सहमति व्यक्त की है। बैठक में राबदांग आयुक्त सुरेश राई, गंगटोक की अतिरिक्त जिला कलेक्टर परी बिश्नोई, गंगटोक जिला मुख्यालय आयुक्त गिरधारी लाल मीणा और ग्रेफ कमांडेंट मेजर अजय कुमार के अलावा भूमि सर्वेक्षण अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में पूरी तरह से समावेशी तरीके से पुन: सर्वेक्षण प्रक्रिया का आश्वासन देने के बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित एजेंसियों को भूमि का सही डेटा एकत्र करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी हितधारकों और पक्षों से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने का भी आग्रह किया। वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी डीसी के फैसले को सकारात्मक बताते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया और न्याय के प्रति भरोसा जताते हुए हाईवे निर्माण और विस्तार कार्य में मदद करने का वादा किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 31 जनवरी को भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापना कानून 2013 की धारा 15 के तहत अधिग्रहण पर चर्चा के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत, जग्गा धनी, स्थानीय लोगों और ग्रेफ अधिकारियों के बीच जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में स्थानीय लोगों ने उचित मुआवजे और कार्य में पारदर्शिता की मांग की थी। फिलहाल राजमार्ग विस्तार और संवर्द्धन का काम सिंगबेल, खामदोंग, ट्युमिन, पाटुक, राले-खेसे, तिनतेक, राकदोंग, सामदोंग और कंबल में किया जाना है। ऐसे में इस विवाद को सुलझाने के लिए जिला कलेक्टर ने स्थानीय पंचायत और जिला पंचायत से भी सलाह-मशविरा की है।
#anugamini #sikkim
No Comments: