sidebar advertisement

जिलाधिकारी ने स्वदेश दर्शन-2 की गंतव्य प्रबंधन समिति के साथ की बैठक

गंगटोक। गंगटोक के जिला कलेक्टर तुषार निखारे ने आज सिच्‍छे स्थित जिला प्रशासनिक केंद्र में स्वदेश दर्शन-2 की गंतव्य प्रबंधन समिति के साथ एक बैठक की। गंतव्य संवर्धन, कौशल विकास, आईटी हस्तक्षेप और अन्य गंतव्य विकास गतिविधियों पर चर्चा हेतु बुलाई गई इस बैठक का मुख्य फोकस जिला प्रबंधन समिति और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कमिटी के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा निर्धारित गंतव्य विकास गतिविधि लक्ष्यों की उपलब्धियों पर चर्चा और रणनीति बनाना था।

इस दौरान, गंगटोक के गंतव्यों, खास कर सांस्कृतिक हाट, एमजी एली अपलिफमेंट और हेरिटेज वॉक जैसे सूचीबद्ध परियोजनाओं की प्रगति पर पर चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वदेश दर्शन-2 पीडीएमसी के सहायक प्रबंधक सुमित कुलियाल ने अपनी प्रस्तुति में इस बात पर प्रकाश डाला कि गंतव्य प्रबंधन परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश में टिकाऊ और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों और स्थानीय निकायों के साथ साझेदारी में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करना है।

उन्होंने यह भी बताया कि योजना का रणनीतिक उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में पर्यटन के योगदान को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं स्थानीय समुदायों के लिए स्वरोजगार सहित रोजगार पैदा करने के साथ ही पर्यटन व आतिथ्य क्षेत्र में स्थानीय युवाओं का कौशल बढ़ाएगी। उनके प्रेजेंटेशन में इस अवधारणा को राज्य में फैलाने के लिए कई जागरुकता गतिविधियों पर चर्चा की गई।

जानकारी के अनुसार, ‘डिस्कवर गंगटोक’ थीम पर राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक टैगलाइन और लोगो प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसी प्रकार, भविष्य के पाठ्यक्रमों में इस अवधारणा को शामिल करने के लिए भी कई योजनाएं और पहल आयोजित किए जाएंगे। बैठक में विभिन्न एसडीएम, जीएमसी, पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग, आईपीआर विभाग, कौशल विकास विभाग और सिक्किम होटल एवं रेस्‍तरां एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics