पाकिम । पाकिम जिला प्रशासनिक केंद्र में आज डीसी अगवाने रोहन रमेश की अध्यक्षता में मासिक नार्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) और नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक बीपी शर्मा, रंगपो एसडीएम थेंडुप लेप्चा, एसएसबी कमांडेंट अमित सिंह, एसडीपीओ महेंद्र सुब्बा, डीएफओ एसपी भूटिया, आरटीओ पीआर दुलाल, एसडब्ल्यूओ सुनीता दहल, कृषि एडीओ ताशी ग्यामत्सो भूटिया एवं अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान, डीसी ने पिछले निर्देशों के संबंध में की गई कार्रवाई का आकलन करने हेतु संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू एवं शराब की बिक्री, भांग की फसलों को नष्ट करने और वाहनों की गहन जांच सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने सीखने और कल्याणकारी माहौल को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों के भीतर विविध गतिविधियों के आयोजन को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने संबंधित विभागों से इन कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहयोगात्मक रूप से काम करने का आग्रह किया।
बैठक में, समिति ने पिछली बैठक के एजेंडे पर फिर से विचार किया, जिसमें नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम और नियंत्रण उपायों सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई प्रगति पर चर्चा शामिल रही। इसके अलावा, समिति ने स्कूली विद्यार्थियों को शामिल करने हेतु अभिनव उपायों और गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर चर्चा में मुख्य रुप से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और छात्रों को सक्रिय रूप से शामिल रखने के लिए खेल गतिविधियों तथा मेडिटेशन कार्यक्रम शुरू करने जैसे विषय शामिल थे। बैठक में पहचानी गई चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी गई।
#anugamini #sikkim
No Comments: