sidebar advertisement

मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी पर जिलाधिकारी ने की बैठक

नाम्‍ची । आसन्न आम चुनाव के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) पर दस्तावेजीकरण को लेकर नाम्‍ची डीसी अन्नपूर्णा आले ने आज स्थानीय जिला प्रशासनिक केंद्र में एक बैठक की। इसमें एडीसी अनंत जैन, राबांग्‍ला एडीसी (विकास) सुनील मोथे, सहायक कलेक्टर पुलकित के साथ अन्य हितधारक एवं एनजीओ सदस्य उपस्थित थे।

इस दौरान डीसी ने जिले के विशेष मतदाताओं के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाताओं के लिए पात्र मानदंडों और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं करने वालों के लिए कानूनी प्रावधान के बारे में बताया। इसके अंतर्गत उन्होंने फॉर्म 12डी के बारे में भी बताया जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के एवं दिव्यांग मतदाता डाक द्वारा मतदान कर सकते हैं।

डीसी ने यह भी बताया कि स्वीप का उद्देश्य मतदाता जागरुकता प्रदान करना और सभी पात्र नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करके वास्तविक लोकतंत्र का निर्माण करना है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से मतदान प्रतिशत में सकारात्मक प्रभाव लाने हेतु समन्वय में काम करने का आग्रह किया।

बैठक में पद्मश्री पुरस्कार विजेता और दिव्यांगों के लिए प्रेरणास्रोत द्रौपदी घिमिरे के नेतृत्व में गैर सरकारी संगठन सिक्किम विकलांग सहायता समिति ने भी शिरकत की। इस दौरान, दिव्यांग मतदाता पंजीकरण हेतु तैयार सक्षम ऐप के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।

वहीं, वरिष्ठ मतदाताओं के मतदान प्रावधानों पर बूमटार स्थित वृद्धाश्रम का प्रतिनिधित्व करने वाले दृष्टि एनजीओ के महासचिव पासांग छिरिंग भूटिया ने डाक मतपत्र मतदान सुविधा और इसकी प्रक्रियाओं के बारे में बताया। इसके साथ नामची में डाक मतपत्रों के नोडल अधिकारी सुनील मोथे ने आयोग के दिशानिर्देशों पर व्यापक जानकारी प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, आवश्यकतानुसार मतदान केंद्रों पर सुविधा परिवहन और विशेष सहायता की पेशकश करने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics