जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल आयोजित

मंगन : जिला खेल एवं युवा मामलों के विभाग द्वारा अपने केंद्रीय विभाग के साथ मिलकर आज मंगन पीएमश्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं की नेतृत्व क्षमता और नागरिक जागरुकता को बढ़ावा देते हुए विचार, रचनात्मकता और सांस्कृतिक पहचान बताने के लिए एक मंच देना था। कार्यक्रम में रिंगिम नम्पटम जीपीयू अध्यक्ष शेराप भूटिया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

फेस्टिवल में मंगन पीएमश्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और फोदोंग जवाहर नवोदय विद्यालय ने सक्रियता से हिस्सा लिया। इवेंट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें समूह लोक नृत्य, लोकगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण, कविता व कहानी लेखन शामिल रहे।

बताया गया कि यह कार्यक्रम विकसित भारत के विजन के अनुरूप था, जो पंच प्राण दिशा निर्देशों और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के जरिए सोचे गए सांस्कृतिक पथ को दिखाता है। इनके जरिए, विद्यार्थियों को नेशनल आइडियल्स को क्रिएटिविटी और जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति से जोडऩे के लिए बढ़ावा दिया गया।

इस अवसर पर खेल व युवा मामलों की संयुक्त निदेशक जनीम लेप्चा ने यूथ फेस्टिवल को स्थानीय प्रतिभाओं और युवाओं की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म बताया। उन्होंने युवा आवाजों को आकार देने, रचनात्मकता बढ़ाने और सामाजिक, सांस्‍कृतिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में जागरुकता मजबूत करने में ऐसे इवेंट्स के महत्व पर जोर दिया।

वहीं, मुख्य अतिथि शेराप भूटिया ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेलों को करियर विकास हेतु एक जरूरी रास्ता बताया। उन्होंने युवाओं में फिजिकल फिटनेस, अनुशासन, आत्मविश्वास और संतुलित नजरिया बनाने में इसकी भूमिका पर भी ध्यान दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics