गंगटोक : गंगटोक जिला स्तरीय सुरक्षा निगरानी समिति द्वारा सोमवार को क्षेत्र की दो जल विद्युत परियोजनाओं का द्वि-मासिक निरीक्षण किया गया। इसके तहत, गंगटोक के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिसुम वांगचुक भूटिया के नेतृत्व में स्नेहा काइनेटिक पावर प्रोजेक्ट (ग्रीनको) और एनएचपीसी (तीस्ता स्टेज-5) का निरीक्षण हुआ। इस निरीक्षण दल में डीडीएमए संयुक्त निदेशक, जल संसाधन व विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, एसीएफ (प्रादेशिक), वरिष्ठ भूविज्ञानी, फायर स्टेशन और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि और प्लांट प्रमुख एवं उनकी तकनीकी टीमें शामिल थीं।
निरीक्षण के दौरान, दल ने दोनों परियोजनाओं के विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया। एसकेपीपीएल के निरीक्षण में दल ने फायर सेफ्टी टूल्स, मशीनों एवं आपातकालीन रिस्पॉन्स सिस्टम की मौजूदगी और काम करने की क्षमता का पता लगाया। इसमें ये बातें सामने आईं कि कई फायर सेफ्टी टूल्स और इमरजेंसी सिस्टम काम कर रहे थे, लेकिन आने वाली मॉक ड्रिल के दौरान स्मोक बम का टेस्ट किया जाएगा। वहीं, कंट्रोल रूम की छत को खतरे से बचाने के लिए तुरंत मरम्मत करने की जरूरत सामने आई। इसके अलावा भी कई जरूरतों पर ध्यान दिया गया।
इस पर, निरीक्षण दल ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को सलाह दी कि वे ऑन-साइट इमरजेंसी रिस्पॉन्स कैपेसिटी बढ़ाने के लिए वर्कर्स के लिए जरूरी लाइफ-सेविंग ट्रेनिंग करें। वहीं, एनएचपीसी (तीस्ता स्टेज-5) के निरीक्षण में कई चिंताएं सामने आईं। इनमें एनएचपीसी को जल्द से जल्द एक पूरा आपदा प्रबंधन योजना और एसओपी तैयार कर लागू करने, ग्राउंड फ्लोर पर रखे निष्क्रिय फायर होज रील और फायर सेफ्टी इक्विपमेंट और मशीनों की तुरंत मरम्मत करने की जरूरत के साथ आपातकालीन स्थिति में भरोसेमंद कम्युनिकेशन के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाने की सलाह दी गई।
इन दोनों जगहों पर निरीक्षण दल ने फायर सेफ्टी, कम्युनिकेशन सिस्टम और इमरजेंसी तैयारी में कई बड़ी कमियों को बताया जहां सुरक्षा का पालन पक्का करने और आपदा तैयारी बढ़ाने के लिए तुरंत सुधार के कदम उठाने की ज़रूरत है। स्नेहा काइनेटिक पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और एनएचपीसी प्रबंधन को इन दिक्कतों को जल्द से जल्द ठीक कर जिला प्रशासन को एक कम्प्लायंस रिपोर्ट जमा करने की सलाह दी गई है।
#anugamini #sikkim
No Comments: