sidebar advertisement

जिलास्तरीय निगरानी समिति ने जीआई हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड का किया निरीक्षण

पाकिम : जलविद्युत परियोजनाओं के मूल्यांकन पहल के तहत जिलास्तरीय निगरानी समिति ने पाकिम एडीसी सांगे ग्याछो भूटिया के नेतृत्व में आज रोंगली में जीआई हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड का द्विमासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य जलविद्युत स्थलों पर प्रभावशीलता का मूल्यांकन और संभावित खतरों की पहचान, सुरक्षा तंत्र का आकलन करना और जनता की सुरक्षा बढ़ाने हेतु सावधानियां सुझाना था।

उक्त निरीक्षण दल में विद्युत एसई ग्याम्पो भूटिया, रोंगली एसडीएम एनबी बिस्वकर्मा, डीपीओ सोनम जांगपो भूटिया, एसीएफ (टी) संतोष बागदास, जल संसाधन एई राज कुमार निरोला के साथ विभिन्न विभागों और जीआई हाइड्रो के अधिकारी शामिल थे।

इस दौरान, टीम ने संयंत्र और बांध स्थलों का दौरा किया जिसमें उन्होंने टेलरेस क्षेत्रों में चेतावनी संकेतों की उपलब्धता और दृश्यता का मूल्यांकन किया। इसके अलावा, टीम ने अग्नि सुरक्षा प्रणाली की भी जांच की और बचाव कार्यों के लिए प्रक्रियाओं और तत्परता की समीक्षा की।

निरीक्षण में एडीसी ने सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करते हुए मशीनों की कार्यक्षमता और उनकी कार्य प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की।

इसके बाद उन्होंने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्पष्ट संकेत लागू करने को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान, जीआई हाइड्रो के अधिकारियों ने परियोजना के तकनीकी पहलुओं, इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं और दक्षता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए नियोजित उन्नत तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, समिति ने पिछले निरीक्षण की कार्रवाइयों का मूल्यांकन करते हुए आगे सुधार के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान भी की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics