नामची । जिले के विभिन्न बैंकरों के साथ आज स्थानीय जिला प्रशासनिक केंद्र में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें एडीसी सुभाष घिमिरे, एसडीएम (मुख्यालय) गोपाल छेत्री, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक गधादर राय, सीएम सह अग्रणी जिला प्रबंधक कल्लोल भट्टाचार्य, आरबीआई प्रबंधक अमरजीत सिंह, नाबार्ड नामची एजीएम सह जिला विकास अधिकारी रूपन कुमार लामिछाने के अलावा जिले के अन्य विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
इस दौरान, एडीसी नामची ने बैंकरों को ग्राहकों के बीच भ्रम कम करने के लिए पारदर्शिता के साथ उन्हें पर्याप्त जानकारी प्रदान करने की सलाह दी। उन्होंने रियायती ऋणों से संबंधित विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकारी योजनाओं के साथ तेजी से बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामलों के बारे में जागरुकता फैलाने का भी आग्रह किया। इसके अलावा, उन्होंने बैंक की अब तक की उपलब्धियों और समग्र कामकाज के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उनके बैंकों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान हेतु सुझाव दिए। इससे पहले, बैठक की शुरुआत में बैंकरों को जमीनी स्तर पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करने के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही इसमें जिले में बैंकों के समक्ष आ रही बाधाओं पर भी चर्चा हुई।
#anugamini #sikkim
No Comments: