गंगटोक । जिला कलेक्टर सह जिला चुनाव अधिकारी तुषार निखारे ने आज डीएसी सभागार में पोस्टल बैलेट वोटिंग सुविधा केंद्र के लिए 1 से 4 श्रेणी के तहत विभिन्न संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। इसमें पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) लिंडा पालमू भूटिया, एडीसी गंगटोक रोहन अगवाणे, एडीसी मुख्यालय मिलन राई, एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीणा, कमांडिंग ऑफिसर, राज्य चुनाव आयोग के अतिरिक्त निदेशक समदेश मोक्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगटोक पासांग लेप्चा और भूमि राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के उप निदेशक सोनम लेप्चा उपस्थित थे।
बैठक के दौरान, डीसी ने सुविधा केंद्रों और डाक मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस कर्मियों की तैयारियों का मूल्यांकन किया। उन्होंने मतदान के दिन डाक मतपत्रों की गणना प्रक्रिया एवं डाक मतपत्रों के आवंटन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को डाक मतपत्र मतदान प्रक्रिया के दौरान वाहनों की आवाजाही के बारे में भी जानकारी दी।
गौरतलब है कि गंगटोक जिले में चुनाव के लिए कई स्थानों को डाक मतपत्र सुविधा केंद्र 1, 2 और 3 के रूप में पहचाना गया है। इनमें मतदान कर्मियों के लिए 9 से 12 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक डाइट ऑडिटोरियम हॉल में सुविधा केंद्र-1, जिला पुलिस के लिए 9-10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जीएमसी फुटसल एरिना हॉल में सुविधा केंद्र 2 और मतदान कर्मियों के अलावा अन्य अधिकारियों के लिए 12 से 14 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पालजोर स्टेडियम में सुविधा केंद्र-3 शामिल हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: