नामची : सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी) के स्थानीय पार्टी कार्यालय में आज जिला समन्वयक सभा आयोजित की गई। पार्टी जिला महासचिव प्रकाश पाराजुली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिलाध्यक्ष डीबी गुरुंग, सचिव रॉबिन राई, उपाध्यक्ष किरण जिंबा एवं अन्य ने शिरकत की।
सीएपी के प्रचार सचिव जिग्मी डी. भूटिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत में जिलाध्यक्ष डीबी गुरुंग ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया। वहीं, इसमें संगठन महासचिव प्रकाश पाराजुली और जिला सचिव राबिन राई ने पार्टी की आगामी रणनीतियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में आगामी 26 जनवरी को पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस ऐतिहासिक एवं भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके को खास बनाने के लिए विस्तृत योजना और तैयारी को लेकर अहम चर्चा हुई। इसके साथ ही, बैठक में व्यापक चर्चा के बाद डीबी गुरुंग को सर्वसम्मति से नामची जिला स्तरीय कार्यकारी सदस्य चुना गया।
बैठक में कृषि परिषद उपाध्यक्ष हरि राई, जिला महासचिव दिवस राई समेत विभिन्न परिषदों के नेताओं भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव दिवस राई एवं प्रचार सचिव जिग्मी डी ने किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: