सोरेंग । युवा भरोसा सम्मेलन के तहत समूचे सोरेंग जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्ति आदेशों का वितरण किया जा रहा है। जिले भर के इस कार्यक्रमों में भाग लेने वालों में दरमदीन विधायक सह मंत्री एमएन शेरपा, सोरेंग-च्याखुंग विधायक आदित्य गोले, सालगढ़ी-जूम विधायक श्रीमती सुनीता गजमेर, सीएम के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, जिलाध्यक्ष श्रीमती टीला देवी गुरुंग के साथ सलाहकार, अध्यक्ष, अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के रूर्बन कॉम्प्लेक्स (आरडीडी बिल्डिंग), कालुक बीएसी, दरमदीन बीएसी और जोरथांग सामुदायिक हॉल में ये नियुक्ति आदेश वितरित किए जा रहे हैं। रूर्बन कॉम्प्लेक्स में सोरेंग और चुम्बोंग बीएसी को कवर करते हुए संस्कृति सचिव सह डीओपी नोडल अधिकारी बसंत कुमार लामा के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। वहीं, कालुक एवं मंगलबारिया बीएसी के साथ कालुक बीएसी परिसर का नेतृत्व नोडल अधिकारी रिम्प दोर्जी लेप्चा और दरमदीन बीएसी परिसर का नेतृत्व डीओपी नोडल अधिकारी नवीन गुरुंग कर रहे हैं।
इसी तरह, बैगुने बीएसी को कवर करते हुए जोरथांग सामुदायिक हॉल का नेतृत्व डीओपी नोडल अधिकारी गैरी चोपेल भूटिया कर रहे हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: