गंगटोक : दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के अंतर्गत समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी-सिक्किम) की निदेशक, पुष्पांजलि गुप्ता ने आज राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान, निदेशक ने केंद्र की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल ने अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र में चल रही योजनाओं, सुविधाओं, फंडिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से इन योजनाओं से दिव्यांगजनों को किस प्रकार से लाभ मिल रहा है और उनकी समस्याओं को किस प्रकार से हल किया जा रहा है, के बारे में पूछताछ की।
राज्यपाल महोदय ने राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर सभी आवश्यक सुविधाओं को दिव्यांगजनों तक पहुंचाने और उन्हें निरंतरता प्रदान करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम और सशक्त बनाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करे।
राज्यपाल ने दिव्यांगजनों के हित में राजभवन की ओर से पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं और अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सीआरसी-सिक्किम दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास, चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।
#anugamini #sikkim
No Comments: