गंगटोक : राज्य महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सिंगताम जिला अस्पताल में एक व्यापक दिव्यांग शिविर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गंगटोक जिले के सभी पांच बीएसी, जीपीयू और गंगटोक नगर निगम से बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल हुए।
गंगटोक जिले की समाज कल्याण अधिकारी मणिकला गुरुंग ने विभिन्न जीपीयू और जीएमसी से समाज कल्याण निरीक्षकों की टीम के साथ इस पहल का नेतृत्व किया। इसमें आपसी सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि जिले के सभी क्षेत्रों से पात्र व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें शिविर में लाया जाए।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी गुरुंग ने उपस्थित लोगों को शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए आवश्यक सेवाओं तक पहुंच को सुविधाजनक बनाकर दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। इनमें महिला व बाल विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ एमबी छेत्री, यूडीआईडी के राज्य समन्वयक समीर प्रधान, सिंगताम जिला अस्पताल के चिकित्सक, मनोचिकित्सक एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
शिविर में विशेषज्ञों की एक टीम ने दिव्यांगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही विकलांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु चिकित्सा मूल्यांकन किया। साथ ही इसमें दस्तावेज सत्यापन और विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी किये गये। वहीं, लाभार्थियों को यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीकृत किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: