मंगन : वन एवं पर्यावरण, खनन एवं भू-विज्ञान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह विधायक पिंछो नामग्याल लेप्चा (Pintso Namgyal Lepcha) ने आज लिंगदोंग में लिंगदोंग बारफोक जीपीयू के नवनिर्मित ग्राम प्रशासनिक केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बागवानी विभाग की अध्यक्ष सुश्री ओंगकित लेप्चा, उपाध्यक्ष सुश्री सोनम कीपा भूटिया, एसडीएम गिडियन लेप्चा, बीडीओ डॉ महिंद्र तमांग, महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक नेतुक लेप्चा, वन विभाग के रेंज अधिकारी ओंगे लेप्चा, एई नेतुक लेप्चा, ओएसडी, जिला परिषद एवं ग्राम पंचायत सदस्य लिंगदोंग बारफोक जीपीयू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के उपरांत मंत्री लेप्चा ने नव स्थापित ग्राम प्रशासनिक केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह केंद्र जमीनी स्तर पर प्रशासन को मजबूत करेगा तथा जीपीयू और पूरे जिले के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस आधारभूत संरचना के निर्माण में सहयोग देने वाले सभी हितधारकों का आभार व्यक्त किया तथा प्रशासनिक बैठकों को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए वीएसी परिसर में एक सभागार निर्माण का सुझाव भी दिया।
मंत्री ने प्रशासन द्वारा शुरू किए गए जनसेवा सुधार कार्यक्रमों, विशेषकर डोर-टू-डोर प्रशासन पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सतत विकास तभी संभव है, जब प्रशासन और जनता के बीच निरंतर सहयोग और समन्वय बना रहे। कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री सम्मानित जोड़न लेप्चा को लेप्चा टोपी सुमोक थ्याक्तुक शिल्प के माध्यम से संस्कृति संरक्षण के लिए तथा पूर्व पंचायत अध्यक्ष नॉरगे लेप्चा को आधारभूत संरचना निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: