गंगटोक । विकसित भारत संकल्प यात्रा आज गंगटोक जिले के खाम्दोंग पहुंची। कार्यक्रम में गंगटोक विधायक वाईटी लेप्चा, डीआर थापा, खाम्दोंग के बीडीओ श्री सावन ढकाल और संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
विकसित भारत संकल्प यात्रा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता बढ़ाने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है।
विधायकों, पंचायतों और अधिकारियों ने खाम्दोंग बीएसी के अंतर्गत आने वाले जीपीके, डुंग डुंग थासा जीपीके, सिमिक-लिंगज़े जीपीके और खाम्दोंग जीपीके का दौरा किया। इसके अनुरूप, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार करने वाली एक सूचना शिक्षा संचार (आईईसी) मोबाइल वैन अभियान के दौरान दल के साथ थी।
डीआर थापा ने विभिन्न जीपीयू को अपने संक्षिप्त संबोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कुछ केंद्रीय योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, ईश्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री जन धन योजना बारे में बात की।
#anugamini #sikkim #bjp
No Comments: