गंगटोक, 13 अक्टूबर । विगत 4 अक्टूबर को आई विनाशकारी बाढ़ से तबाही झेल रहे सिक्किम में अब राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रभावित परिवारों की कुशलता हेतु प्रार्थना के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक संगठन आगे बढ़ कर सेवा कार्य एवं आर्थिक सहयोग में रत हैं।
इसी कड़ी में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सिंगताम के लाल बाजार इलाके में श्रम दान किया। इसमें मंत्री भीमाहांग लिम्बू के नेतृत्व में एसकेएम की एक विशेष टीम ने पूरे दिन सिंगताम में प्रभावित घरों से रेत और मिट्टी हटाने का काम किया। इस टीम में मंत्री लिम्बू के साथ मंत्री एमएन शेरपा, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष व एसकेएम महासचिव अरुण उप्रेती, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, सांसद डा इंद्रहांग सुब्बा, मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव विकास बस्नेत, आईपीआर सलाहकार बीरेंद्र तामलिंग, आईटी अध्यक्ष नवराज गुरुंग, च्याखुंग सुम्बुंग के वार्ड पंचायत और एसकेएम सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं सहित वार्ड के अन्य 30 स्वयंसेवक शामिल रहे।
इनलोगों ने श्रम दान करते हुए प्रभावित घरों के अंदर जमा नदी की रेत एवं मिट्टी को साफ करने में प्रभावित परिवारों की मदद की। वहीं, आज सुबह से ही सत्ताधारी दल के मंत्री सह अन्य नेताओं को गमबूट पहने और फावड़ा चलाते देख वहां कार्यरत कर्मचारी और स्थानीय लोग भी उत्साहित नजर आए। इस दौरान एसकेएम टीम ने कहा कि यह न केवल उनका श्रमदान है बल्कि पीडि़तों के जीवन को सामान्य करने हेतु दिया गया मानवता का परिचय भी है। श्रमदान के साथ-साथ उनलोगों ने बाढ़ प्रभावित परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर उन्हें इस स्थिति से उबरने और जल्द ही पुनर्निर्माण करने का विश्वास दिलाया।
No Comments: