गंगटोक : राज्य के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के प्रस्तावित उत्तर सिक्किम दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा दो दिनों के लिए पर्यटक परमिट बंद किए जाने को सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम के अखिल सिक्किम चालक कल्याण परिषद ने अदूरदर्शी एवं निराशाजनक करार दिया है। संगठन के अनुसार, इससे सिक्किम के वाहन चालकों और पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
अखिल सिक्किम चालक कल्याण परिषद अध्यक्ष आशीष राई ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में लोग पर्यटन व्यवसाय पर निर्भर हैं। इनमें ट्रैवल एजेंसियां, ड्राइवर, होटल, होम स्टे और गाइड शामिल हैं। लेकिन तीन महीने बाद शुरू हुए पर्यटन मौसम की शुरुआत में ही अचानक उत्तर सिक्किम का परमिट दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिसका असर उन पर्यटकों पर अधिक पड़ा है, जिन्होंने उत्तर सिक्किम की यात्रा के लिए पहले से ही बुकिंग कराई थी। ऐसे में अब इन्हें गंगटोक, पेलिंग और राज्य के अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पैसे देकर जाना पड़ रहा है। वहीं, उत्तर सिक्किम में की गई बुकिंग के पैसे भी मिलने की कोई गारंटी नहीं है।
श्री राई ने उल्लेख करते हुए कहा, कुछ समय पहले जब देश के वित्त मंत्री ने अपने सिक्किम दौरे में उत्तर सिक्किम का भी दौरा किया था। लेकिन उस समय ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे पर्यटन पर असर पड़े। वहीं आज जब मुख्यमंत्री दौरे पर हैं तो दो दिन के लिए पर्यटन पर रोक लगाने का सरकार का यह निर्णय बेहद निराशाजनक है। वहीं, सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम की अखिल सिक्किम चालक कल्याण परिषद राज्य की बदहाल सड़कों की मरम्मत हेतु बार-बार मांग करती रही है, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल, आज मुख्यमंत्री पर्यटन क्षेत्र को रौंदकर सिर्फ अपनी पार्टी के फायदे के लिए फैसले ले रहे हैं। ऐसे में सीएएसपी राज्य सरकार के इस फैसले पर अफसोस जताते हुए इन दो दिनों में पर्यटन क्षेत्र और पर्यटकों को हुए नुकसान के लिए उससे मुआवजे की मांग करती है।
No Comments: