sidebar advertisement

सरकारी सहायता पर मौजूदा निर्भरता चिंता का विषय : उदय गुरुंग

गंगटोक । सिक्किम में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव में हो रहा है। इसको लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की गयी है। जनता के बीच उम्मीदवारों द्वारा अपना विजन प्रस्तुत किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आरीथांग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार उदय गुरुंग ने अनुगामिनी संवाददाता के साथ खास बातचीत की। उन्होंनें बातचीत के माध्यम से मतदाताओं के लिए अपने भावी कार्यों की जानकारी दी। अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए श्री गुरुंग ने कहा कि युवा आबादी को आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना उनका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकारी सहायता पर मौजूदा निर्भरता चिंता का विषय है। उनका उद्देश्य युवाओं को केवल राज्य सरकार की योजनाओं पर निर्भर रहने के बजाय अपना रास्ता स्वयं चुनना और उन्हें सशक्त बनाना है।

गुरुंग ने क्षेत्र के लोगों से राज्य के विकास और प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उनसे भाजपा के लिए मतदान करने का आग्रह किया। बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बताते हुए कहा कि सिक्किम में शिक्षित बेरोजगारी एक प्रमुख मुद्दा है। बेरोजगारी को ज्वलंत उदाहरण बताते हुए कहा कि सिक्किम में शिक्षित बेरोजगारों की बड़ी संख्या मौजूद है। इस चिंता का समाधान करने तथा युवाओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की रणनीतियों से अच्छी तरह से परिचित हैं।

उन्होंने सिक्किम में गरीबी की संख्या को कम करने के लिए भावी योजनाओं के बारे में अपना उद्देश्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि गरीबी से त्रस्त लोगों को देखकर उन्हें काफी पीड़ा होती है। राज्य के कई जरूरतमंद लोग किराये के घरों में रहने को विवश हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उनके लिए आवास उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। अरुण उत्प्रेती व आशीष राई जैसे प्रतिद्वंदी को चुनावी समर में स्वीकार करते हुए उदय गुरुंग दृढ़ संकल्पित हैं कि युवा सशक्तीकरण और गरीबी उन्मूलन के लिए मतदाताओं को उनका विजन और दूरदर्शी सोच काफी पसंद आयेगा। उदय गुरुंग ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics