गंगटोक : आज सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित गौशाला में जाकर गौ पूजा की। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने गौशाला में आईं गौ माता का विधिवत पूजा कर राजभवन परिवार में स्वागत किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व है और हम सबका कर्तव्य है कि हम उनकी देखभाल करें और उनका संरक्षण करें।
उन्होंने गायों को फल और चारा खिलाया और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर राज्यपाल ने गौशाला में गो-सेवा के लिए चिकित्सीय सेवाएं, स्वच्छता, पोषणयुक्त आहार और आवास की भी जानकारी प्राप्त करते हुए इस पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: