राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर, केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप : महेश राई

गंगटोक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्किम आगमन से ठीक पहले सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-सिक्किम) ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप और निगरानी की मांग की है।

पीएम मोदी के गंगटोक दौरे से एक दिन पहले आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सीएपी-सिक्किम प्रवक्ता महेश राई ने यह मांग करते हुए कहा कि सिक्किम में अब भ्रष्टाचार इतना व्याप्त हो गया है कि भारत सरकार के लिए इस पर निगरानी रखना आवश्यक हो गया है। उन्होंने पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए केंद्र सरकार से इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की।

राई ने आगे कहा, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग ने बयान दिया है कि राज्य सरकार सिक्किम राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल गंगटोक आ रहे प्रधानमंत्री मोदी से कोई मांग नहीं करेगी, लेकिन एक जिम्मेदार पार्टी के रूप में वे मीडिया के माध्यम से कुछ मांगें करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से, सीधे केंद्र सरकार से संबंधित सिक्किम वासियों की पुरानी राजनीतिक मांगों को दोहराते हुए प्रधानमंत्री का ध्यान 17वें करमापा उगेन थिनले दोरजी के सिक्किम दौरे, राज्य विधानसभा में हटाई गई नेपाली सीटों की बहाली, लिम्बू-तमांग समुदायों के लिए सीटों का आरक्षण और छूटे हुए 13 जातियों को आदिवासी दर्जा जैसे मुद्दे की ओर आकर्षित किया।

राई ने कहा कि सिक्किम के लोग लंबे समय से इन मांगों के पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं। यहां तक कि एक मां भी अपने बच्चे को तब तक दूध नहीं पिलाती जब तक वह रोता नहीं है। इसलिए हम प्रधानमंत्री के समक्ष ये मांगें रख रहे हैं,।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्किम दौरे के अवसर पर सीएमपी ने यह भी हिसाब मांगा है कि 1975 में लोकतंत्र प्राप्त करने के बाद से सडक़, पानी, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में सिक्किम को केंद्र सरकार से कितना पैसा मिला है।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की स्थापना के इस 50 साल की अवधि में हमें केंद्र सरकार से कितना पैसा मिला है, कितना काम हुआ है और हमारे पास अभी कितना है, इसका हिसाब होना जरूरी है। वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में सडक़ों की हालत ठीक नहीं है, पेयजल की समस्या व्यापक होती जा रही है और शिक्षा की स्थिति खस्ता है। सीएपी-सिक्किम नेता ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गंगटोक में स्वागत करती है। हालांकि, यह खेद का विषय है कि उनका दौरा केवल डेढ़ घंटे का है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics