पाकिम । कौशल अधिग्रहण और आजीविका संवर्धन के तहत जिले में कौशल विकास ईको सिस्टम की बेहतरी हेतु पाकिम जिला कलेक्टर अगवाने रोहन रमेश ने आज डीएसी सभागार में जिला कौशल समिति की समन्वय बैठक की।
बैठक में सिक्किम इंस्टीट्यूट ऑफ कैपेसिटी बिल्डिंग, गंगटोक के मुख्य प्रशासक; संस्थान के संयुक्त कौशल विकास निदेशक; वाणिज्य व उद्योग विभाग के जिला सूचना केंद्र के महाप्रबंधक; जिला समाज कल्याण उप निदेशक; रंगपो स्थित गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य के अलावा कई अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस दौरान, मौजूदा कौशल कमियों की पहचान करने, क्षमता निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने, विभिन्न संस्थाओं के बीच समन्वय बढ़ाने, समुदाय के भीतर आजीविका अवसरों का समर्थन करने के अलावा अन्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस अवसर पर डीसी ने व्यावहारिक कुशलता और ज्ञान के साथ लोगों के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। इसमें स्थानीय आबादी के लिए रोजगार और नौकरी की संभावनाओं को बढ़ाने हेतु उद्योगों की जरूरतों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रमों और शैक्षिक पाठ्यक्रमों के महत्व पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि डीएससी का उद्देश्य लोगों के कौशल विकास कर स्थिर रोजगार हासिल करने और वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।
इसके अलावा, बैठक में युवाओं के लिए सबसे अधिक लाभकारी योजनाओं की पहचान करने, उनके संभावित लाभों और लक्षित जनसांख्यिकीय को अधिकतम लाभ पहुंचाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला डब्ल्यूएंडसीडीडी के समाज कल्याण अधिकारी, सीड सेल गंगटोक के मुख्य समन्वयक, 24 ऑवर्स इंस्पायर्ड के मुख्य शिक्षण अधिकारी, एसबीआई पाकिम शाखा प्रबंधक एवं अन्य भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: