नामची । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से शनिवार को नामची स्थित जिला प्रशासनिक केंद्र में भूकंप और ग्लेशियल झील के टूटने से आए आपदा पर मॉक अभ्यास की तैयारी के लिए समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता नामची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ टीएन ग्याछो की।
वहीं इस दौरान तिरसांग तमांग (अतिरिक्त डीसी, नामची), निम पिंटसो भूटिया, (एसडीएम, नामची, मुख्यालय), डॉ. एसएन अधिकारी (सीएमओ), सूरज राई, मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ), नामची जिले के विभिन्न विभागों और हितधारकों के अन्य अधिकारियों के साथ भाग लिया। डॉ टीएन ग्याछो ने जिला स्तरीय मॉक अभ्यास के प्राथमिक उद्देश्य को बताते हुए कहा कि भूकंप और जीएलओएफ से संबंधित विशिष्ट आपदा परिदृश्यों के लिए जिले की तैयारी का मूल्यांकन किया जाएगा।
बैठक में मॉक अभ्यास के लिए मंच क्षेत्रों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई, जिसमें हितधारकों और विभागीय समन्वय की आवश्यक भूमिका पर बल दिया गया। उन्होंने प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को अंतिम अभ्यास के लिए अच्छी तरह से तैयार रहने तथा अभ्यास के दौरान किसी भी त्रुटि को रोकने के लिए व्यापक सार्वजनिक जागरुकता और भागीदारी सुनिश्चित करने के महत्व पर बल दिया। निम पिंछो भूटिया ने नामित नोडल अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों को सौंपी गई भूमिकाओं और जिम्मेदारियों का अवलोकन प्रदान किया। अधिकारियों ने मॉक अभ्यास के लिए मंच क्षेत्रों और स्थलों पर भी विचार-विमर्श किया तथा विभिन्न आपदा परिदृश्यों के आधार पर अभ्यास के लिए जिले भर में विभिन्न स्थानों की पहचान की। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय मॉक ड्रिल अभ्यास 12 सितम्बर 2024 को होना निर्धारित है।
#anugamini #sikkim
No Comments: