हर घर तिरंगा अभियान को लेकर समन्वय बैठक् आयोजित

गेजिंग : 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिले के विभिन्न कार्यालय प्रमुखों के साथ आज जिला प्रशासनिक केंद्र में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर तेनजिंग डी डेन्जोंग्‍पा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक छिरिंग शेरपा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश राई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (विकास) सूरत कुमार गुरुंग, एसडीएम (मुख्यालय) पुलकित, एसडीएम गेजिंग संदेश सुब्बा, कार्यालय प्रमुख, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि और अन्य ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, संबंधित विभागों को अभियान के प्रभावी अभिसरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिकाओं और आवश्यक तैयारी उपायों के बारे में जानकारी दी गई। अभियान के माध्यम से जिले के प्रत्येक घर में एकजुटता की भावना पैदा करने और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने पर मुख्य ध्यान दिया गया। इस अवसर पर डीसी ने अभियान पर सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशों पर चर्चा की और हितधारकों को सौंपी गई जिम्मेदारियों पर मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सौंपी गई जिम्मेदारियों में दक्षता विकसित करने पर जोर देते हुए अभियान के समय पर कार्यान्वयन और प्रभावी अभिसरण के लिए सामूहिक प्रयासों की सलाह दी।

वहीं, एसडीएम मुख्यालय पुलकित ने प्राप्त निर्देशों से सदन को अवगत कराते हुए अभियान के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के लक्ष्यों पर जोर दिया। उन्होंने सदन को जिले में चरणबद्ध अभियान की जानकारी दी और बताया कि इसका मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर के अभियान में आम जनता की सक्रिय और सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। उल्लेखनीय है कि जिले में सप्ताह भर चलने वाले उक्त समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां शामिल होंगी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics