गंगटोक, 30 अक्टूबर। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राज्य वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेलजी की जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की राज्य वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। सरदार वल्लभभाई पटेलजी जी ने देश के कई भूभागों को एक साथ जोड़कर एक महान राष्ट्र का स्वरूप दिया है। देश को एकीकृत करने की उनकी प्रबल इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प के कारण वे लौह पुरुष के रूप में पहचाने गए।
राज्यपाल ने कहा कि यह हम सभी भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि राष्ट्र की दृढ़ता तथा अखंडता को बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करे एवं राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के लिए राष्ट्रवादी नीति को अपनाएं। यही हमारी राष्ट्र शक्ति और मजबूती का प्रतीक होगा और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आइये इस अवसर पर हम आज आधुनिक भारत के निर्माता एवं लौह पुरुष सरदार पटेल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए यह संकल्प ले कि भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना योगदान देंगे |
No Comments: